छात्रा संग छेड़छाड़ करने पर दो मनचले धराये - varanasi molestation with student
वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने पर दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने दोनों युवकों से जमकर मारपीट की, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस युवकों और छात्रा को थाने ले गई.
वाराणसी: जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंटर कॉलेज के पास स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ दो मनचलों ने छेड़खानी कर दी. वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने दोनों मनचलों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें, जिले के सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित इंटर कॉलेज के पास गुरुवार की सुबह दो युवकों ने एक छात्रा को मोबाइल में वीडियो दिखाकर जबरदस्ती अपने साथ बाइक में बैठाकर ले जाने लगे. छात्रा ने इसका विरोध करते हुए मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद वहां उपस्थित दुकानदार और स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा एवं युवकों को अपने साथ थाने ले गई. पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी थाने बुलाया और दोपहर बाद तक हुए पंचायत में दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया.