वाराणसी: बीएचयू में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घटना वीसी आवास से चंद कदमों की दूरी पर हुई. पीड़िता एमए प्रथम वर्ष की छात्रा है. छात्रा ने लंका थाने में दोषियों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, बीएचयू में पढ़ने वाली एमए प्रथम वर्ष की छात्रा अपने दोस्त के साथ मंगलवार देर शाम सेंट्रल लाइब्रेरी से वापस लौट रही थी. परिसर में स्थित के.एन. उड़प्पा सभागार के समीप पहुंचने पर पीछे से स्कूटी सवार दो युवक आ गए. युवकों ने छात्रा के पीछे से चल रहे बीए तृतीय वर्ष के साथी के गाल पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद छात्रा को छूते हुए अश्लील हरकत करते हुए भाग गए. छात्रा ने घटना की शिकायत प्राकटोरियल बोर्ड में की. साथ ही छात्रा ने सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की है.