उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: दुष्कर्म पीड़िता ने SSP कार्यालय के पास परिवार समेत खाया जहर - दुष्कर्म पीड़िता ने परिवार समेत खाया जहर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता समेत उसके माता-पिता ने एसएसपी कार्यालय के पास जहर खा लिया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर पीड़िता ने परिवार के साथ जहर खाया.

ETV BHARAT
गैंगरेप पीड़िता ने खाया जहर.

By

Published : Dec 23, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 3:17 PM IST

वाराणसी:जिले के एसएसपी कार्यालय के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद आनन-फानन में पूरे परिवार को राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने परिवार के सदस्यों की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

दुष्कर्म पीड़िता ने खाया जहर.

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते दिनों कैंट स्टेशन से लड़की को मुंबई ले जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी थी. खोजबीन में पता चला कि लड़की को हीरोइन बनने का प्रलोभन दिया गया था. वहीं बाद में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया.

यही नहीं पीड़ता ने इस पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया था. वहीं तीन लोग पुलिस की गिरफ्त से अभी तक दूर थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिस तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, वह कहीं न कहीं कुछ लोगों की मिलीभगत से पूरी घटना देने का मामला लगता है.

Last Updated : Dec 23, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details