वाराणसी : जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरगांव विकासखंड के मोकलपुर गांव की गोशाला में गर्मी के कारण गोवंशों और केयर टेकर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केयर टेकर को कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है. वहीं इस गोशाला का उद्घाटन तत्कालीन खंड विकास अधिकारी प्रशिक्षण आईएएस विक्रमादित्य मलिक ने फरवरी 2020 में किया था. एक साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी तक वहां बिजली नहीं पहुंची है. वहीं गोशाला में स्थापित सबमर्सिबल पंप अभी तक बिजली की कमी के कारण नहीं चल सका है, जिसके कारण गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है.
वृद्ध केयर टेकर गोवंशों को देता है पीने का पानी
वृद्ध केयर टेकर जरबन राम किसी तरह से हैंडपंप चला कर बेसहारा गोवंशों को पानी देते हैं. वहीं केयर टेकर को 5 महीने से मानदेय भी नहीं दिया गया है. जब से गांव में ग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त हुआ है तब से गोशाला की हालत बद से बदतर हो गई है. गोशाला की सुध लेने में अधिकारी कर्मचारी दोनों रुचि नहीं दिखा रहे हैं. वहीं मोकलपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं.