उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदतर हालत में है गोशाला, नहीं ले रहा कोई सुध - वाराणसी में गौशाला

वाराणसी के मोकलपुर में संचालित गोशाला में बिजली नहीं होने से केयर टेकर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केयर टेकर का कहना है कि गोशाला में कुल 28 गोवंश हैं और उन्हें पानी पिलाने के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है.

बिजली नहीं पहुंचने से गोवंशों को हो रही दिक्कत
बिजली नहीं पहुंचने से गोवंशों को हो रही दिक्कत

By

Published : May 3, 2021, 9:52 AM IST

वाराणसी : जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरगांव विकासखंड के मोकलपुर गांव की गोशाला में गर्मी के कारण गोवंशों और केयर टेकर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केयर टेकर को कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है. वहीं इस गोशाला का उद्घाटन तत्कालीन खंड विकास अधिकारी प्रशिक्षण आईएएस विक्रमादित्य मलिक ने फरवरी 2020 में किया था. एक साल से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी तक वहां बिजली नहीं पहुंची है. वहीं गोशाला में स्थापित सबमर्सिबल पंप अभी तक बिजली की कमी के कारण नहीं चल सका है, जिसके कारण गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है.

वृद्ध केयर टेकर गोवंशों को देता है पीने का पानी

वृद्ध केयर टेकर जरबन राम किसी तरह से हैंडपंप चला कर बेसहारा गोवंशों को पानी देते हैं. वहीं केयर टेकर को 5 महीने से मानदेय भी नहीं दिया गया है. जब से गांव में ग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त हुआ है तब से गोशाला की हालत बद से बदतर हो गई है. गोशाला की सुध लेने में अधिकारी कर्मचारी दोनों रुचि नहीं दिखा रहे हैं. वहीं मोकलपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं.

इसका जिम्मेदार कौन

केयर टेकर जरबन राम ने बताया कि गोवंशों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. वहीं गोवंशों को धूप और लू से बचाव के लिए टीन शेड के चारों तरफ टाट पट्टी भी नहीं लगी है. इस समय गोशाला में 11 गोवंश हैं, जिसमें एक बीमार है. वहीं कुल 28 गोवंश हैं, जिसमें कुछ चारा चरने के लिए छोड़े गए हैं. गायों की दुर्दशा देखकर ग्रामीण भी हैरान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उचित जलापूर्ति की व्यवस्था न होने से गोवंश बेमौत मर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-पत्नी के अलग होने से खफा पति ने सास-ससुर को अगवा कर हत्या की

ABOUT THE AUTHOR

...view details