वाराणसीः मुगलसराय से हंडिया तक जोड़ने वाले 72.64 किमी हाईवे को सिक्सलेन बना दिया गया है. इस सिक्सलेन हाईवे पर तीन फ्लाईओवर, 36 बस स्टैंड, एक टोल प्लाजा, 22 अंडरपास बनाया गया है. यह सिक्सलेन हाईवे 2 साल की अवधि में नवंबर पूरा किया गया है.
मोहनसराय से हंडिया तक सिक्सलेन हाईवे का कार्य पूरा - construction of 36 bus stands on mughalsarai-handia highway
वाराणसी जिले में मुगलसराय से हंडिया तक जोड़ने वाले 72.64 किमी हाईवे को सिक्सलेन बना दिया गया है. इस सिक्सलेन हाईवे पर तीन फ्लाईओवर, 36 बस स्टैंड, एक टोल प्लाजा, 22 अंडरपास का निर्माण किया गया है.
बता दें कि मोहनसराय राजातालाब से हंडिया तो को जोड़ने वाले हाईवे को सिक्स लेन बनाने में कुल 2447 करोड़ रुपये की लागत आई. हाईवे को सिक्सलेन बनाने के लिए एनएचएआई का जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी से अनुबंध हुआ था. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवास राव के मुताबिक मोहनसराय से हंडिया को जोड़ने वाली 72.64 किलोमीटर की हाईवे को सिक्सलेन बनाया गया है. इस कार्य में कुल 2447 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
हाईवे पर तीन फ्लाईओवर और 36 बस स्टैंड
मोहनसराय से हंडिया को जोड़ने वाली इस सिक्सलेन हाईवे पर तीन फ्लाईओवर, 22 अंडरपास, 36 बस स्टैंड, दो फुट ओवरब्रिज, एक टोल प्लाजा बनाया गया है. इस सिक्सलेन का कार्य दिसंबर 2017 में शुरू हुआ था और निर्धारित समय अवधि के दौरान 2 नवंबर 2020 तक पूरा हो गया.
एनएच दो अब एनएच 19 नाम से जाना जाएगा
नेशनल हाईवे 2 को अब नेशनल हाईवे 19 के नाम से जाना जाएगा. यह बदलाव मंत्रालय स्तर से किया गया है. मंत्रालय स्तर पर बदलाव किए जाने के बाद हाईवे पर लगे नेशनल हाईवे 2 के बोर्ड को हटाकर नेशनल हाईवे 19 का बोर्ड लगा दिया गया है.