उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे वाराणसी, किए बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन - मोहन भागवत

मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. उन्होंने अधिकारियों से मंदिरों के इतिहास और कार्य की प्रगति के अलावा कार्य के पूर्ण होने के समय तक की जानकारी ली.

etv bharat
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन.

By

Published : Jan 29, 2020, 3:05 AM IST

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को काशी नगरी पहुंचे. मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के बाद वह शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया. बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख दो दिवसीय निजी प्रवास पर काशी आए हैं. यहां पर सिगरा स्थित केशव नीलय में वह रात्रि विश्राम करेंगे. संघ प्रमुख केशव नीलय में ही संघ के पदाधिकारियों और बीजेपी के नेताओं से फीडबैक लेंगे. इसके अलावा संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करने के बाद वह कॉरिडोर और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भी बातचीत करेंगे. फिलहाल संघ के सूत्र उनकी किसी भी बैठक के बारे में इनकार कर रहे हैं.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन.

काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन पूजन
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार की शाम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. आरएसएस प्रमुख मंदिर पहुंचने के बाद सबसे पहले कॉरिडोर क्षेत्र में गए, जहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए खरीदे गए भवनों के ध्वस्तीकरण के बाद निकले प्राचीन मंदिरों को देखकर आश्चर्य जताया. उन्होंने अधिकारियों से मंदिरों के इतिहास और कार्य की प्रगति के अलावा कार्य के पूर्ण होने के समय तक की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुरः RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किए मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन

एक साल के अंदर ही बहुत कुछ नया
मोहन भागवत ने मंदिर के नीलकंठ प्रवेश द्वार से होते हुए ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर और मणिकर्णिका घाट के नजदीक जाकर मां गंगा को प्रणाम किया. काशी विश्वनाथ का स्वर्ण शिखर दूर से ही देख कर उन्होंने कहा कि यह बाबा विश्वनाथ की इच्छा से ही संभव हो पाया है, जिस गति से यह कार्य चल रहा है इस गति से एक साल के अंदर ही हमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा.

सप्त ऋषि आरती के पश्चात संघ प्रमुख ने गर्भगृह में जाकर काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया. इसके बाद मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने मोहन भागवत को अंग वस्त्र और रुद्राक्ष भेंट किया. जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने काशी के मंदिरों और प्राचीन धरोहरों पर बनाए गए एक एल्बम को उपहार स्वरूप भेंट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details