उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 14 साल से बेजुबानों का सहारा बने हैं मोहम्मद अकील - mohammed akil messiah of animals in varanasi

यूपी के वाराणसी में एक शख्स पिछले 14 साल से आवारा जानवरों को खाने खिलाने का काम कर रहा है. जिले में रहने वाले मोहम्मद अकील जहां भी बेजुबानों को देखते हैं. वहां रुककर वह जानवारों को खाना खिलाते हैं.

varanasi news
आवारा जानवरों को खाना खिलाते मोहम्मद अकील.

By

Published : Apr 15, 2020, 2:25 PM IST

वाराणसीः प्रदेश भर में कोरोना लॉकडाउन के दौरान जहां इंसानों को पेट की आग सता रही हैं. वहीं बेजुबानों को भी अपनी पेट की आग बुझाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. इन बेजुबानों के लिए मोहम्मद अकील पिछले 14 सालों से मसीहा बने हुए हैं. मोहम्मद अकील जहां भी जानवारों को देखते हैं. उनको खाना खिलाना नहीं भूलते.

14 साल से बेजुबानों का सहारा बने हैं मोहम्मद अकील.

वह जब भी घर से निकलते हैं और रास्ते में जितने भी बेजुबान मिलते हैं. उन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं. उन्होंने बताया कि इंसानों की तो सभी लोग परवाह करते हैं, लेकिन उन जानवरों का क्या जो मनुष्य जाति की रखवाली करते हैं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: एसी बोगियों में दिए जाने वाले बेड रोल से रेलवे तैयार कर रहा थ्री लेयर मास्क

मोहम्मद अकील ने कहा कि हमें इंसानों के साथ-साथ इनकी भी परवाह करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वह पिछले चौदह साल से बेजुबानों का सहारा बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details