वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में वाराणसी से जीत हासिल करने के बाद बनारस की छवि को बदलने की जो कोशिश शुरू की, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद गति प्रदान की. जानिए कैसे योगी-मोदी की जोड़ी ने बनारस को एक नया रूप प्रदान किया और नए सिरे से इतने विकास के काम करवाये की बनारस सहित पूर्वांचल की छवि बदल गई.
मोदी के 9 सालो में और योगी के 6 वर्षों के कार्यकाल में काशी में विकास की बयार वही. वाराणसी में अबतक 1,78,32,62.14 रुपये लाख में (1 ख़रब 78 अरब 32 करोड़ 62 लाख) का विकास कार्य पूर्ण हो चुका है. 2014 से 2023 तक 9 सालों में काशी में कई बदलाव देखने को मिले. काशी की तस्वीर बीते 9 सालों में पूरी तरह से बदल गई है. बनारस आज विकास के मॉडल के रूप में दुनिया में पहचाना जाना लगा है. काशी में पर्यटकों के रिकॉर्ड आमद ने आधुनिक काशी की नई तस्वीर पर मोहर लगा दी है.
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, पर्यटन, यातायात, गंगा, घाट, रिंग रोड, रोप वे, राष्ट्रीय राजमार्ग, फ्लाईओवर, आवास, शौचालय जैसे कई काम हुए है, जिससे वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के लोगों का जीवन सरल और सुगम हुआ है.