वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं. इस बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका अपने संसदीय क्षेत्र में दूसरा दौरा होगा. दरअसल इसके पहले जुलाई 2019 में प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में आए थे. वहीं इस बार पीएम का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र को 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं.
पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगात. इनमें 39 परियोजनाओं का लोकार्पण और 19 परियोजनाओं का शिलान्यास पीएम मोदी के हाथों होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की सबसे ऊंची 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इसके बाद वह जंगमबाडी मठ में आयोजित वीरशैव कुंभ में शिरकत करने के साथ ही धर्म ग्रंथ सिद्धांत सिखमणि का 19 भाषाओं में किए गए अनुवाद का विशेष ऐप भी लॉन्च करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रारंभिक प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम मोदी सुबह लगभग 9:00 बजे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फी थियेटर मैदान में सीधे हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. यहां पर आने के बाद पीएम मोदी का काफिला सड़क मार्ग से सीधे गोदौलिया स्थित जंगमबाड़ी मठ जाएगा, जहां मकर संक्रांति से शुरू हुए वीरशैव कुंभ के समापन समारोह में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. इसको लेकर यहां पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
पीएम मोदी के आने से पहले एसपीजी की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है और चप्पे-चप्पे की तलाशी भी ली जा रही है. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वीरशैव समुदाय के संस्कृत में लिखे धर्म ग्रंथ सिद्धांतसिखमणि को 19 भाषाओं में अनुवादित भी किया गया है, जिसकी पुस्तक के साथ ही इसके ऐप को भी पीएम मोदी यहां पर लांच करेंगे.
यहां के बाद पीएम मोदी सीधे बीएचयू वापस जाएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए चंदौली के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंचेंगे, जहां 63 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी पंद्रह सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे.
इसे भी पढ़ें:-भदोही: दुष्कर्म के आरोपी विधायक के समर्थन में उतरी जिला इकाई बीजेपी
यहां पर आयोजित कार्यक्रम हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचेंगे, जहां पर आयोजित वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी दोपहर 3:10 पर यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. यानी कुल 6 घंटा 10 मिनट का पीएम मोदी का कार्यक्रम वाराणसी में 16 फरवरी को प्रस्तावित किया गया है, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है.