वाराणसी: कोरोना के खौफ से बचने और देश को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं. जनता के बीच अपनी बातों को पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार प्रयासरत हैं और उनकी तरफ से यह संदेश भी दिया जा रहा है कि इस महामारी के दौर में उन गरीब और इंसानों की मदद की जाए, जो इस बीमारी से तो प्रभावित नहीं है, लेकिन इसके दंश से जरूर प्रभावित हुए हैं. उनके सामने सबसे बड़ा संकट खाने का है. इसलिए बहुत से लोग पीएम की प्रेरणा से आगे आकर अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.
इन सबके बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ लोगों ने एक टिफिन सर्विस की शुरूआत की है. यह टिफिन सर्विस नि:शुल्क है और गरीबों के लिए दो वक्त का खाना मुहैया कराने में जुटी है. सबसे अच्छी बात यह है कि पीएम मोदी की प्रेरणा से इसकी शुरुआत करने वाले लोगों ने इसे नाम भी मोदी टिफिन ही दिया है.
दरअसल, वाराणसी में हिंदी में बहुत सी सामाजिक संस्थाएं और प्रशासन गरीबों का पेट भरने में जुटा है. इन सबके बीच कैटरिंग का कारोबार करने वाले शरद श्रीवास्तव ने कुछ अलग और बेहतर करने की ठानी, इसके लिए शरद ने गरीब और बेसहारा लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए टिफिन सर्विस की शुरूआत कर दी है. इस टिफिन सर्विस को नाम उन्होंने मोदी टिफिन दिया है और डिब्बे पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ मोदी टिफिन लिखकर कोरोना से बचाव के टिप्स भी दिए जा रहे हैं.