वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स का उद्घघाटन करेंगे. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में यह कॉन्प्लेक्स 200 करोड़ की लगात से तैयार किया गया. वहीं इससे पहले 11 फरवरी को यहां ओपीडी की शुरूआत होनी है.
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कॉम्पलैक्स का शुभारंभ - latest news
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में 200 करोड़ की लगात से तैयार हुए शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कॉम्पलैक्स का प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे. 19 फरवरी को होने वाले शुभारंभ से पहले यहां 11 फरवरी को ओपीडी की शुरुआत की जा रही है.
10 फरवरी को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स में मां सरस्वती का पूजन किया जाएगा. शताब्दी सुपर स्पेशलिटी कॉन्पलेक्स में न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, ईएंडोक्रिनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी औप यूरोलॉजी समेत तमाम विभाग बनाए गए हैं. सभी विभाग में भेजे गए रेफर मरीजों को परामर्श की सुविधा, रक्त और अन्य संबंधित जांच की भी व्यवस्था की गई है.
सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा ने बताया कि उनको पत्र के द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री 19 फरवरी को शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. उससे पहले निचले तल में तैयार की गई बिल्डिंग में ओपीडी प्रारंभ की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 45 आईसीयू बनाए गए हैं. इसके कारण पूर्वांचल से आने वाले मरीजों को काफी राहत होगी .