उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: PM की अपील के बाद जरूरतमंदों में बांटा गया 'मोदी गमछा' - coronavirus in varanasi

पीएम मोदी की अपील के बाद वाराणसी के केसरवानी समाज ने 'मोदी गमछा' का वितरण किया. यह गमछा चौक,चौराहों या फिर गलियों में बेघरों और जरूरतमंदों को बांटा गया.

PM की अपील के बाद जरूरतमंदों में बांटा गया  मोदी गमछा
PM की अपील के बाद जरूरतमंदों में बांटा गया मोदी गमछा

By

Published : Apr 13, 2020, 1:57 PM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस से जंग में गमछे से खुद का बचाव करने की प्रधानमंत्री मोदी की अपील को उनके संसदीय क्षेत्र की जनता ने आत्मसात कर लिया है. यही वजह है कि काशीवासियों ने स्पेशल मोदी गमछा तैयार कराकर गरीब जरूरतमंदों में वितरित किया.

वाराणसी में बांटा गया मोदी गमछा

जरूरमंदों को बांटा गया मोदी गमछा
यह मामला पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है, गरीब जरूरतमंदों को केसरवानी वैश्य युवा सभा के लोगों मोदी गमछा वितरित किया. पीएम मोदी के अपील के बाद,जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है, उन्हें गमछा दिया गया.

PM की अपील के बाद जरूरतमंदों में बांटा गया मोदी गमछा

पीएम मोदी ने गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी थी
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों वाराणसी में बीजेपी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर बातचीत के दौरान मास्क उपलब्ध न होने पर गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी थी. जिसके बाद बीजेपी लगातार लोगों से गमछा प्रयोग करने की अपील कर रही है. यूपी में बिना मास्क और गमछे के बाहर निकलने पर रोक लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details