वाराणसीःआजकल लगातार मानसिक तनाव और अनिद्रा के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इसको देखते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) की रुईया ग्राउंड में एक अनोखा प्रयास किया गया. यहां ग्राउंड में मोबाइल ट्री लगाया गया (Mobile tree planted in Kashi Hindu University). आपको सुनकर थोड़ा अटपटा लगेगा, लेकिन यह प्रयास बहुत ही सार्थक है. इससे लोगों मोबाइल से चिपके रहने की आदत दूर होगी.
गौरतलब है कि मेडिकल रुईया ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक या फिर एक्सरसाइज करने के लिए बीएचयू के स्टूडेंट, प्रोफेसर और कर्मचारी आते हैं. इस दौरान भी वह मोबाइल से चिपके रहते हैं. ऐसे में यह मोबाइल ट्री यहां पर लगाया गया, जिससे वह अपने मोबाइल को इस ट्री में लगे बॉक्स में जमा करके लॉक कर सकते हैं और उसकी चाबी अपने पास रख सकते हैं. इससे वह कुछ देर के लिए ही सही सभी अपने मोबाइल से दूर रहेंगे. इस दौरान थोड़ी देर के लिए वह प्रकृति के साथ भी जुड़े रहेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि आने वाले दिनों में तमाम फैकेल्टी डिपार्टमेंट और ग्राउंड में मोबाइल ट्री लगाए जाएंगे. मोबाइल ट्री का उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर वीके शुक्ला ने किया. प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा ने इस मोबाइल ट्री को बनवाया है.