वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी शासन व स्थानीय लोगों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इस लॉक डाउन की अवधि में किसी का भी जीवन यापन प्रभावित ना हो और जरूरतमंद व्यक्ति तक हर संभव मदद पहुंच सके .इसी क्रम में वाराणसी में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत की गई जिसको कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वाराणसी में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत - corona crisis
वाराणसी में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत की गई जिसको कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मीडिया से बातचीत में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि लॉक डाउन में लोगों तक राशन कार्ड से लेकर अन्य सारी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है लेकिन देखा जा रहा था कि एटीएम व बैंकों में लोगों की कतार अभी भी लगी हुई है. उसे देखते हुए वाराणसी में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से मोबाइल एटीएम बैंक की शुरुआत की गई है. यह वैन दूर दराज के क्षेत्रों में जाएगी और वहां लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि लोग आ कर अपना पैसा निकाल लें. वहीं उन्होंने बताया कि हॉट स्पॉट एरिया में यह वैन नहीं जाएगी.