वाराणसी:भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है. इस असर को दूर करने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने अपनी निधि से 1 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में अवमुक्त कर दिया.
वाराणसी: एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये - मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की मदद
कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने अपनी निधि से 1 करोड़ रुपये दिए हैं.
![वाराणसी: एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये एमएलसी लक्ष्मण आचार्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6718950-834-6718950-1586403747713.jpg)
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया 1 करोड़ रुपये.
कोविड 19 नाम का यह वायरस अब तक 200 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 5000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके