वाराणसी: एमएलसी चुनाव की मतगणना में ऑब्जर्वर बनाए गए सीनियर आईएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह का आज सुबह देहांत हो गया. उन्होंने सुबह 9:30 बजे अंतिम सांस ली. हालत बिगड़ने पर डॉक्टर्स ने उन्हें एयर लिफ्ट करने से इंकार कर दिया था. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
एमएलसी मतगणना के दौरान बीमार पड़े ऑब्जर्वर IAS अजय कुमार सिंह का निधन - वाराणसी खबर
10:01 December 05
एमएलसी मतगणना के दौरान बीमार पड़े ऑब्जर्वर आईएएस अजय कुमार सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया. शुक्रवार को मतगणना के दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें वाराणसी के शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज सुबह 9:30 पर अजय कुमार सिंह ने अंतिम सांस ली.
शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें शुभम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था. जानकारी होने के बाद उनकी पत्नी आईएएस नीना शर्मा भी वाराणसी पहुंच गई थी. काफी उपचार के बाद शनिवार सुबह उनका देहांत हो गया.
आईएएस अजय कुमार की पत्नी और पूर्व गृह सचिव आईएएस नीना शर्मा आगरा खंड स्नातक एमएलसी निर्वाचन की ऑब्जर्वर बनायी गयी थी. पति की गंभीर हालत के बारे में सूचना मिलते ही आईएएस पत्नी को शासन द्वारा कन्नौज से हेलीकाप्टर द्वारा वाराणसी भेजा गया था.
बता दें कि, पटना के रहने वाले अजय कुमार सिंह 1998 बैच के IAS ऑफिसर थे. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे. उनकी पत्नी नीना शर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं.