उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने काटे अखिलेश सरकार के विकास कार्यों के फीते: सपा पूर्व मंत्री उज्जवल रमन - सपा पूर्व मंत्री उज्जवल रमन

यूपी के वाराणसी में गुरुवार को सपा (Samajwadi Party) ने साइकिल रैली (cycle rally) निकाली. रैली का नेतृत्व कर रहे प्रयागराज करछना विधानसभा सीट से सपा विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके उज्जवल रमन सिंह (Ujjwal Raman Singh) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) ने विकास के नाम पर अखिलेश सरकार (Akhilesh के विकास कार्यों के फीते काटे हैं. यूपी में 2022 परिवर्तन का साल होगा.

सपा विधायक उज्जवल रमन सिंह.
सपा विधायक उज्जवल रमन सिंह.

By

Published : Aug 5, 2021, 5:15 PM IST

वाराणसी: 2022 का चुनावी शंखनाद हर पार्टी अपने स्तर पर कर रही है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी पूरे प्रदेश में साइकिल रैली निकालकर 2022 की तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है. इस दौरान वाराणसी में भी साइकिल रैली (cycle rally) निकाली गई और इस रैली के लिए प्रभारी के तौर पर प्रयागराज की करछना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके उज्जवल रमन सिंह (Ujjwal Raman Singh) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उज्जवल रमन सिंह (Ujjwal Raman Singh) ने बातचीत के दौरान परिवर्तन होने का दावा भी किया. उनका कहना था कि गुरुवार को साइकिल रैली के दौरान जिस तरह से हर जिले में खासतौर लखनऊ में युवाओं का हुजूम उमड़ा है. वह यह साफ कर रहा है कि जल्द ही प्रदेश में बदलाव होने जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी की जगह समाजवादी पार्टी फिर से सत्ता में आने वाली है.

सपा विधायक व पूर्व मंत्री से खास बातचीत.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मजबूत स्तंभ के तौर में जाने पहचाने नाम रेवती रमन सिंह के बेटे और 8 बार के विधायक होने के साथ ही 2 बार मंत्री पद संभाल चुके उज्जवल रमन सिंह (Ujjwal Raman Singh) ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से अब लोग परेशान हो चुके हैं. जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दे लोगों के सामने हैं. वह निश्चित तौर पर परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है. उज्जवल रमन का कहना था कि बीजेपी ने इन 5 सालों में किया ही क्या है? खाली अखिलेश यादव के किए गए कामों का फीता काटने का काम भारतीय जनता पार्टी करती आ रही है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम 22 महीनों में जो अखिलेश सरकार के दौरान खत्म हुआ, वह 44 महीने पूर्ण होने के बाद भी योगी सरकार अब तक पूर्ण नहीं कर सकी है. खाली अखिलेश सरकार के पूर्ण हो चुके कामों का फीता काटना और उनके बचे हुए काम को रोककर बदले की राजनीति करने का काम योगी सरकार कर रही है.

वहीं हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की यूपी में एंट्री होने पर उनका कहना था कि हमें किसी के आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि हम जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते हैं. यह काम भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का है, जाति-धर्म की राजनीति करके देश को बांटना प्रदेश में लोगों को आपस में लड़ाना यही काम भारतीय जनता पार्टी करती आ रही है. इस बार का चुनाव जाति-धर्म नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. पिछला चुनाव भी हमने विकास के आधार पर लड़ा था और पिछली अखिलेश सरकार ने प्रदेश में विकास करके दिखाया. बनारस में वर्तमान में हुआ विकास अखिलेश सरकार की देन है. वरुणा कॉरिडोर से लेकर शहर के कायाकल्प में अखिलेश सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्हीं कामों को अब योगी सरकार आगे बढ़ा रही है.

उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है. छोटे लोहिया की जयंती के मौके पर हम एक परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. यह साइकिल यात्रा नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जिसकी शुरुआत हम कर रहे हैं. यह आंदोलन आने वाले समय में प्रदेश में बड़े परिवर्तन की दास्तान लिखने वाला है. उज्जवल रमन का कहना था कि योगी सरकार ने अराजकता का माहौल पूरे प्रदेश में बना रखा है. खाली सांप्रदायिकता के नाम पर हिंदू-मुस्लिम करवा कर वोट हासिल करना ही इनका मकसद है. हम जाति-धर्म के नाम पर काम नहीं करने वाले हैं. हम ब्राह्मण-ठाकुर नहीं बल्कि प्रबुद्ध वर्ग को साथ लेकर चलना चाह रहे हैं, क्योंकि सबके साथ ही प्रदेश में बदलाव संभव है. उज्ज्वल रमन का कहना था कि हम सभी के आशीर्वाद से एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं. उसमें कोई शक नहीं है.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश ने 400 सीटें जीतने का किया दावा, भाजपा ने कहा- 3 सीटें क्यों छोड़ दी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details