वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोक निर्माण विभाग ने लहरतारा-नई बस्ती संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य का कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिलान्यास किया. लगभग 700 मीटर लहरतारा-नई बस्ती संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा.
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काशी का कायाकल्प हो रहा है. साथ ही विधायक ने उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रति विशेष रूप से आभार जताया.