उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने सड़क के विशेष मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास - लहरतारा-नई बस्ती संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य

वाराणसी जिले में लहरतारा-नई बस्ती संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य का कैंट विधायक ने शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि पीएम और सीएम के नेतृत्व में काशी का उद्धार हो रहा है.

कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव ने सड़क का शिलान्यास किया.
कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव ने सड़क का शिलान्यास किया.

By

Published : Jan 29, 2021, 6:48 AM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोक निर्माण विभाग ने लहरतारा-नई बस्ती संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य का कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिलान्यास किया. लगभग 700 मीटर लहरतारा-नई बस्ती संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा.

सड़क का शिलान्यास.

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काशी का कायाकल्प हो रहा है. साथ ही विधायक ने उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रति विशेष रूप से आभार जताया.

गुणवत्तापूर्वक कार्य कराने का निर्देश

विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. शिलान्यास के पश्चात विधायक ने वहां के स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों का माल्यार्पण कर अभिवादन किया. कार्यक्रम का संचालन कैंट मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details