वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी भी बूथ स्तर तक अपनी पैठ मजबूत करने के लिए प्रयासरत दिखाई पड़ रही है. हाल ही में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर मिठाई लाल भारती की नियुक्ति की गई है. उन्हें बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और टीम गठित करने की जिम्मेदारी भी दी गई है. जिसके मद्देनजर शुक्रवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे.
वहीं मिठाई लाल भारती ने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को वाराणसी पहुंचा हूं और यहां पर अपनी टीम गठित कर रहा हूं. उसी की तैयारी को लेकर के आज यहां बैठक कर रहे हैं. हमारे संगठन का जो गठन होगा वह राष्ट्रीय स्तर से लेकर के पोलिंग बूथ स्तर तक पर होगा. मेरा ये प्रयास है कि बूथ स्तर से लेकर के राष्ट्रीय स्तर तक संगठन में हर जाति और बिरादरी के लोगों को स्थान दिया जाएगा. इसमें महिलाओं को भी सम्मान दिया जाएगा. 2022 का चुनाव हमारे लिए चुनाव नहीं बल्कि चुनौती है. यह चुनौती इस बात के लिए है क्योंकि संविधान खतरे में है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में संविधान को निष्क्रिय किया जा रहा है और आरक्षण को निष्क्रिय किया जा रहा है और इसलिए हम बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के माध्यम से संविधान को बचाने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं. 2022 के चुनाव में बीजेपी का कोई मंत्र काम नहीं करेगा चाहे वह अमित शाह का मंत्र हो या मोदी का मंत्र.