उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चेकिंग में मिला गुमशुदा विक्षिप्त, परिजनों में खुशी - missing youth found in police checking

यूपी के वाराणसी में चोलापुर पुलिस द्वारा 3 माह से मानसिक रूप से विक्षिप्त गुमशुदा युवक को देर रात उसके परिजनों से मिलवाया गया. इस दौरान युवक को देखते ही उसके परिजन भावुक होकर उससे लिपट कर रोने लगे.

दारोगा ने परिजनों से मिलवाया लापता युवक को
दारोगा ने परिजनों से मिलवाया लापता युवक को

By

Published : Feb 19, 2021, 10:37 PM IST

वाराणसी: चोलापुर थाने पर नियुक्त दारोगा हर्ष भदोरिया एक बार फिर चर्चा में है.उनकी यह चर्चा एक परिवार के लिए खुशी लेकर आयी है. हर्ष भदोरिया को चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर में गस्त के दौरान एक युवक दिखाई पड़ा. दारोगा भदोरिया के द्वारा जब युवक के पास जाकर उससे जानकारी ली गई तो उसने अपना नाम और पता बताया. इसके बाद दारोगा हर्ष भदोरिया ने उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सारी जानकारी दी. जानकारी पाकर उसके परिजन चोलापुर थाने पर पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर गए.

गुमशुदा युवक.

दारोगा ने मिलवाया परिजनों से

दारोगा हर्ष भदोरिया ने बताया कि युवक को देखकर लग रहा था कि युवक कई दिनों से भूखा है. जिसके बाद उन्होंने युवक को बाजार से बिस्किट और चाय मंगवा कर पिलाई. इसके बाद उसके बताए गए गांव कुशवाहा के ग्राम प्रधान गया सिंह से बात कर उसके परिजनों को सूचना प्रेषित करवायी गयी. जिसके बाद उसके परिजन चोलापुर थाने पर पहुंचे और अपने बेटे को देखते ही भावुक होकर लिपट कर रोने लगे. बता दें कि युवक की शादी हो गई है. युवक इधर कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है.

1 दिसंबर से लापता था युवक
युवक के पिता दिनेश राजभर ने बताया कि उनका बेटा 1 दिसंबर को गायब हो गया था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जलालपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. उसकी काफी दिनों से खोजबीन की जा रही थी, लेकिन युवक का कुछ सुराग न मिलने से सभी निराश थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही हम लोगों को सूचना मिली कि युवक को चोलापुर पुलिस ने सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया है. यह हम लोगों के परिवार के लिए खुशी की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details