वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश राजेश उर्फ टुन्ना ढेर, सिपाही को भी लगी गोली - पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश राजेश उर्फ टुन्ना ढेर
22:52 February 11
यूपी के गाजीपुर में एसटीएफ और बदमाश की मुठभेड़ में जेल से फरार एक लाख का इनामी राजेश उर्फ टुन्ना की मौत हो गई. इस मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लग गई है. उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वाराणसी: मंगलवार की शाम एसटीएफ से मुठभेड़ में कई जिलों में आतंक का पर्याय बना राजेश उर्फ टुन्ना मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक सिपाही को भी गोली लगी है, जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना कि कई वांछित अपराधियों में टुन्ना शामिल था. जेल से फरार होने के बाद काफी दिनों से उसकी तलाश चल रही थी. पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसकी मौत हो गई. मौके पर पुलिस बल तैनात है.