उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस पहुंचे मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया, सेल्फी लेने की मची होड़ - बिच्छू का खेल

मिर्जापुर सीरीज के दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भैया) अभिनेत्री अंशुल चौहान के साथ वाराणसी पहुंचे. अभिनेता दिव्येंदु ने घाट पर पूरे विधि विधान से मां गंगा की पूजा की और आरती में बैठकर मां गंगा का ध्यान किया. मुन्ना भैया की ईटीवी भारत से की खास बातचीत...

Ganga Aarti at Dashashwamedh Ghat
दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भैया) और अभिनेत्री अंशुल चौहान

By

Published : Nov 10, 2020, 1:27 AM IST

वाराणसी: विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती देखने के लिए मिर्जापुर सीरीज के अभिनेता दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भैया) और अभिनेत्री अंशुल चौहान पहुंचे. अभिनेता दिव्येंदु ने घाट पर पूरे विधि विधान से मां गंगा का पूजन अर्चन वैदिक मंत्रों के साथ किया. आरती में बैठकर मां गंगा का ध्यान किया और इस अनोखे पल को वह अपने कैमरे में कैद करते नजर आए. घाट पर अचानक अपने बीच मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया को देखकर सभी लोग हैरान थे. हर कोई इस उभरते कलाकार के साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार दिखा.

दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भैया) की ईटीवी भारत से की खास बातचीत
ईटीवी भारत से की खास बातचीतदिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भैया) ने बताया कि "मुझे गंगा आरती बहुत ही अच्छा लगा. काशी आकर बहुत ही सुकून मिलता है. पूर्वांचल और खास करके बनारस के लोगों ने जो प्यार दिया है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. जल्द ही मेरी एक सीरीज बिच्छू का खेल आने वाला है. मैं आप सब से अपील करूंगा इसे देखें और अपना प्यार दीजिए. काशी आने पर बस एक बात बोलने को मन करता है वह है हर हर महादेव."
पने बीच मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया को देखकर सभी लोग हैरान थे

अभिनेत्री अंशुल चटर्जी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि "मैंने गंगा आरती कई बार देखी है, लेकिन सिर्फ दूर से ही. इतनी पास आरती देख कर बहुत ही अच्छा लगा. वाकई बनारस शहर बहुत ही प्यारा शहर है. यहां आने को बार-बार मन करता है. जब भी मौका मिलता है. हम बनारस आते हैं और शूटिंग से फ्री होकर थोड़ा बनारस का आनंद भी लेते हैं. हमारी आने वाली फिल्म बिच्छू का खेल जरुर देखें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details