उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: धारदार हथियार से बच्चे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - वाराणसी न्यूज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. हत्या के पीछे का कारण जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा.

धारदार हथियार से बच्चे की हत्या.

By

Published : Oct 11, 2019, 11:11 AM IST

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के बटुआ पूरा इलाके के बड़े नाले में 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. हत्या के पीछे का कारण जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा.

धारदार हथियार से बच्चे की हत्या.
  • सुंदरपुर स्थित बटुआ पूरा में एक बड़ा नाला है.
  • नाले में एक 12 वर्षीय किशोर की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
  • लोगों का कहना है कि आए दिन नाले में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.

क्षेत्राधिकारी सुधीर जायसवाल ने बताया कि पहले तो किसी धारदार हथियार से बच्चे का गला काटा गया है. फिर कई बार उसके पेट में उस धारदार हथियार से हमला किया गया है. प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला हत्या का दिखाई दे रहा है. घरवालों से पूछताछ में पता चला कि बच्चा सुबह से गायब था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details