वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के बटुआ पूरा इलाके के बड़े नाले में 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. हत्या के पीछे का कारण जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा.
- सुंदरपुर स्थित बटुआ पूरा में एक बड़ा नाला है.
- नाले में एक 12 वर्षीय किशोर की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
- लोगों का कहना है कि आए दिन नाले में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.