वाराणसी :शहर में रहने वाली एक किशोरी ने शादीशुदा युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ आदमपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता का आरोप है कि खालिसपुर निवासी प्रमोद कुमार ने शादी की बात कहकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है.
पीड़िता ने बताया कि लगभग 5 साल पहले आरोपी प्रमोद कुमार से उसकी बातचीत शुरू हुई थी. प्रमोद कुमार पीड़िता के घर पर काम करने आता था. इसी दौरान दोनों में बातचीत शुरू हो गई. बातचीत का सिलसिला बढ़ा, तो प्रमोद ने किशोरी से शादी करने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी किशोरी के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा.
पीड़ित किशोरी का आरोप है कि वह 6 बार गर्भवती हुई, लेकिन हर बार प्रमोद ने उसका अबॉर्शन करा दिया. कुछ दिन पहले किशोरी को पता चला कि प्रमोद शादीशुदा है. इसके बाद किशोरी ने प्रमोद से दूरी बनाने लगी. इस बात की भनक प्रमोद को लगी, तो उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
आरोपी प्रमोद से परेशान होकर पीड़िता ने अब पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में आदमपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी को मेडिकल मुआयने के लिए भेजा गया है. दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- शादी के कार्ड तो बंटवाए पर बारात में नहीं ले गया दूल्हा, दोस्त ने ठोका ₹50 लाख का दावा