उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पुलिस मेस में खाया खाना, सिपाहियों से संवाद कर जानी समस्याएं - Swatantra Dev Singh food police mess varanasi

योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लाइंस का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस लाइंस स्थित आदर्श मेस में पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया, साथ ही वहां उपस्थित सिपाहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पुलिस मेस में खाया खाना.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पुलिस मेस में खाया खाना.

By

Published : Aug 25, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 10:42 AM IST

वाराणसी:योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लाइंस का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस लाइंस स्थित आदर्श मेस, बैरक और बारबर शॉप का भी निरीक्षण किया. वहीं, मेस में पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया और उनकी समस्याओं को भी पूछा. इस दौरान बैरक की साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान देने हेतु निर्देशित किया.

वाराणसी पहुंचे प्रदेश सरकार में मंत्री जल शक्ति एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने छोटी मलदहिया मलिन बस्ती में भ्रमण कर वहां रह रहे लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा. मलिन बस्ती के बुजुर्ग दलित से उनका हालचाल पूछे जाने के दौरान मंत्री ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को पेयजल, सीवर एवं सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया. इससे पूर्व उन्होंने मलदहिया चौराहे पर लगे लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विकास खंड चिरईगांव के गंगा किनारे स्थित ग्राम सभा अमौली में प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित चौपाल में शासन की ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी की. उन्होंने किसानों से वार्ता के दौरान जानकारी दी कि क्या खेतों में प्रयोग होने वाले इंसेक्टिसाइड्स व पेस्टिसाइड्स की पहुंच गंगा नदी के जल तक हो रही. जहां लोगों ने बताया कि वर्तमान में गंगा नदी में किसी भी तरह के गंदे पानी का मिलान नहीं हो रहा.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गंगा किनारे बसे गांवों में हो रही आर्गेनिक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया. जिससे लोगों का आहार-बिहार शुद्ध रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीने के पानी की आपूर्ति, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सब्सिडाइज्ड बीज व खाद, राशन वितरण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल व उनको शासन से मिल रही योजनाओं की जानकारी की. आंगनबाड़ी से छोटे बच्चों को मिल रही सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. वहीं किसान रामजी मौर्या द्वारा जीवा मित्र बनाने व् इसके उपयोग पर तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया गया.

इस दौरान राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग एवं प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोड़, महापौर मृदुला जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर सहित नगर आयुक्त प्रणय सिंह, अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित है..

इसे पढे़ं-स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी विधानपरिषद के नेता पद से दिया इस्तीफा, केशव मौर्य बने नेता सदन

Last Updated : Aug 25, 2022, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details