वाराणसी:योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लाइंस का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस लाइंस स्थित आदर्श मेस, बैरक और बारबर शॉप का भी निरीक्षण किया. वहीं, मेस में पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया और उनकी समस्याओं को भी पूछा. इस दौरान बैरक की साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान देने हेतु निर्देशित किया.
वाराणसी पहुंचे प्रदेश सरकार में मंत्री जल शक्ति एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने छोटी मलदहिया मलिन बस्ती में भ्रमण कर वहां रह रहे लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा. मलिन बस्ती के बुजुर्ग दलित से उनका हालचाल पूछे जाने के दौरान मंत्री ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया. इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को पेयजल, सीवर एवं सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया. इससे पूर्व उन्होंने मलदहिया चौराहे पर लगे लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विकास खंड चिरईगांव के गंगा किनारे स्थित ग्राम सभा अमौली में प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित चौपाल में शासन की ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी की. उन्होंने किसानों से वार्ता के दौरान जानकारी दी कि क्या खेतों में प्रयोग होने वाले इंसेक्टिसाइड्स व पेस्टिसाइड्स की पहुंच गंगा नदी के जल तक हो रही. जहां लोगों ने बताया कि वर्तमान में गंगा नदी में किसी भी तरह के गंदे पानी का मिलान नहीं हो रहा.