उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जनसंपर्क कार्यालय पर मंत्री सुरेश खन्ना ने सुनीं जनता की फरियाद - जनसंपर्क कार्यालय

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जनता की फरियाद सुनीं. संबंधित कार्यालय और अधिकारियों से बात कर जनता की दिक्कतों का निराकरण किया. हफ्ते में 2 दिन कैबिनेट मंत्री जनता की फरियाद सुनते हैं.

etv bharat
मंत्री सुरेश खन्ना ने जनता की सुनी फरियाद.

By

Published : Jan 4, 2020, 7:58 AM IST

वाराणसी: जिले के रविंद्रपुरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर केंद्र में सरकार बनने के बाद से कैबिनेट मंत्री जनता की फरियाद सुनते थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद हफ्ते में दो दिन कैबिनेट मंत्री जनता की फरियाद सुनते हैं. ज्यादातर समस्या पुलिस की कार्रवाई और आपसी जमीन विवाद की आती हैं.

मंत्री सुरेश खन्ना ने जनता की सुनीं फरियाद.

खास बातें

  • संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी में जनता की फरियाद सुनीं.
  • संबंधित कार्यालय और अधिकारियों से बात कर जनता की दिक्कतों का निराकरण किया.
  • हफ्ते में दो दिन संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना जनता की फरियाद सुनते हैं.
  • सैकड़ों फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं और मंत्री को अपना पत्र देते हैं.


हमारे जमीन पर जबरदस्ती किसी ने बैनामा करा लिया है. इस समस्या को लेकर आज हम मंत्री जी से मिले हैं. हम पहली बार यहां पर आए हैं और मंत्री जी ने हमारा पत्र ले लिया है. यहां से तो पत्र जाता है, लेकिन संबंधित अधिकारी काम नहीं करते हैं. यहां पर कोई ना कोई मंत्री मिल जाता है, इसलिए हमें लखनऊ नहीं जाना पड़ता. हालांकि काम उस गति से नहीं होता जिस गति से होना चाहिए.
श्रवण कुमार, फरियादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details