वाराणसीः टीएफसी सेंटर पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जो इत्र और गुंडों को लेकर चलते हैं उनका पर्दाफाश होता रहेगा. उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया है. यह जरूरी है कि देश के एससी-एसटी समाज के लोग भी उद्यमी बनें. इस दिशा में दिल्ली में जो निर्णय हुआ है उसका एमओयू यूपी ने किया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चाहते हैं कि जो एससी और एसटी समाज के लोग हैं वे उद्यमी बनें. उनको भी स्वावलंबी बनाने का हम लोगों को प्रयास करना चाहिए. इसी परिपेक्ष्य में ही योजनाएं शुरू की गईं हैं और इसमें अन्य योजनाओं को भी शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि प्रदेश के एससी और एसटी समाज के लोग स्वावलंबी बन रहे हैं. उनकी प्रदर्शनी अभी आप लोगों ने देखी है. उसका मैंने अभी लोकार्पण भी किया है.
ये भी पढ़ेंः शनि व गुरु 2022 को बनाएंगे शानदार...इस माह से शुरू होगा राशि परिवर्तन, देश बनेगा मजबूत