उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मोदी किचन में मंत्री रवींद्र जायसवाल ने खुद बनाया बाटी चोखा, गरीबों में बांटा गया

पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के सौजन्य से मोदी किचन चलाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान गरीब असहायों को इस किचन के माध्यम से भोजन वितरित किया जा रहा है.

lockdown in varanasi
मंत्री रवींद्र जायसवाल

By

Published : Apr 27, 2020, 4:30 PM IST

वाराणसी: जनपद में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल के सौजन्य से मोदी किचन चल रहा है. पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इस किचन में 26 मार्च से लगातार नए-नए व्यंजनों को बनाकर गरीब, असहायों को खिलाया जाता है.

इस किचन के माध्यम से प्रतिदिन हजारों लोगों का भरण पोषण हो रहा है. सोमवार को इस किचन में बाटी-चोखा बनाया गया. मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने स्वयं अपने हाथों से बाटी-चोखा बनाकर डिब्बे में पैक किया. बनारस का यह लाजवाब खाना बीजेपी के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं के माध्यम से गरीब असहायों को वितरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details