उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी की दीवारों पर दिखेगी वहां की संस्कृति और परंपरा, स्मार्ट सिटी योजना में चमकेगा बनारस - वाराणसी स्मार्ट सिटी योजना समाचार

वैश्विक महामारी के दौर में पर्यटन को विस्तार देने के लिए यूपी सरकार नए सिरे से प्लानिंग कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फिर से पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों और बुलंदियों पर ले जाने के लिए स्मार्ट सिटी योजना को तेजी से आगे बढ़ाए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

varanasi today news
बैठक करते मंत्री रविंद्र जायसवाल

By

Published : Jul 4, 2020, 4:51 AM IST

वाराणसी: स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत जनपद में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में बिंदुवार वाराणसी नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कार्यों की प्रगति और विसंगतियों के संदर्भ में मंत्री ने समीक्षा के दौरान वाराणसी की कला, संस्कृति, साहित्य, सभ्यता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.

'संस्कृति का रखा जाए ध्यान'
रविंद्र जायसवाल ने कहा जो चीजें प्राचीन और पौराणिक हैं, उनका विकास हेरिटेज योजना के अंतर्गत हो. जि‍न योजनाओं को वर्तमान परिवेश के हिसाब से सुव्यवस्थित, सुसज्जित करना हो, उसका कार्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हो. वाराणसी में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत प्रमुख स्थानों को महत्व देते हुए लहरतारा में कबीरदास जी को केंद्र बिंदु मानकर उनके दोहे रचित का वर्णन करते हुए लहरतारा के आसपास जाने वाले मार्ग को वि‍कसि‍त कि‍या जाए. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि कबीर दास जी का वाराणसी से रिश्ता रहा है. इसी प्रकार चेतसिंह कि‍ला क्षेत्र का विकास इसकी प्रसिद्धि को देखकर किया जाए. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत वेंडर जोन में स्थानों का चयन करते समय वि‍शेष ध्यान रखा जाए. बनारस की सभ्यता, संस्कृति और खान-पान को ध्यान में रखते हुए कार्य कि‍या जाए.

'कार्य की गुणवत्ता पर दें ध्यान'
मंत्री रविंद जायसवाल ने कार्य की गुणवत्ता पर वि‍शेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि किसी कीमत पर इससे समझौता नहीं करना है. ऐसा करने वालों को कि‍सी भी हाल में बख्‍शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कान्हा उपवन छितौनी में पशुओं के गोबर से व लकड़ी के बुरादे को मिलाकर, स्टिक बनाकर जलाने के कार्यों में प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे प्रदूषण और पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी.

वाराणसी नगर निगम सीमा में फ्लाई ओवरों के नीचे या दीवारों पर जो चित्र बनाए जा रहे हैं, उसमें स्थानीय कला, संस्कृति, सभ्यता, कला साहित्य दिखलाई पड़े. बनारस का प्रमुख व्यवसाय साड़ी की कलाकृतियां, कुम्हारों द्वारा शादी विवाह के अवसर पर बनाई जाने वाली कलाकृतियां भी दिखाई पड़ें. कलाकारों के छायाचित्र उनके साथ सज्जा के साथ दिखाई दें. मां गंगा की आरती, काशी विश्वनाथ दर्शन का प्रसारण भी वाराणसी की प्रमुख बड़े घाटों की दीवारों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जा सके.

मंत्री ने दिए सुझाव
वृद्धों व दिव्यांगजनों के आवागमन के दृष्टिकोण से घाटों पर रैम्‍प बनाया जाए, जिससे उनको सीढ़ियों से उतरने में परेशानी का सामना न करना पड़े. वाराणसी के विभिन्न विधाओं के लोगों को शामिल करते हुए स्मार्ट सिटी हेरिटेज योजना व अन्य योजनाओं में उनकी राय से योजनाओं को बनाने में सहयोग लिया जाए. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बेनिया बाग के पार्किंग स्थल के विकास कार्य में एक राष्ट्रीय ध्वज का लगाया जाना एवं बनारस की संस्कृति व धरोहर के दृष्टिगत विकास कार्य कराए जाने का सुझाव दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details