वाराणसी: उत्तरी विधानसभा के लहरतारा क्षेत्र में सेतु निगम के अधिकारियों के साथ मंत्री रविंद्र जायसवाल ने निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल निगम और सेतु निगम के आपसी सामंजस्य की कमी से मौके पर हुए जलजमाव के कारण स्थानीय नागरिकों को हो रही असुविधा पर नाराजगी जताई.
मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया वाराणसी में निर्माणाधीन फोरलेन पुल का निरीक्षण - लहरतारा फुलवरिया फोरलेन निर्माणाधीन पुल
यूपी के वाराणसी जिले में निर्माणाधीन लहरतारा फुलवरिया ब्रिज का स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लहरतारा भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. ऐसे में आवागमन में असुविधा न हो, इसलिए निर्माण कार्य मे तेजी लाएं.
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने मंगलवार को सेतु निगम के परियोजना निदेशक और अधिशासी अभियंता के साथ लहरतारा क्षेत्र में लहरतारा फुलवरिया फोरलेन पर निर्माणाधीन पुल निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया.
मंत्री ने आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के दिये निर्देश
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लहरतारा गेट न.4 वाले मार्ग पर जलजमाव के कारण स्थानीय नागरिकों को हो रही दिक्कतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जल निगम और सेतु निगम आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि दोनों विभाग जल निगम व सेतु निगम आपसी समन्वय के साथ इस कार्य को गति प्रदान करें, जिससे स्थानीय नागरिकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
बैठक कर निकालें समस्या का हल
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र इस समस्या के निदान के लिए लोक निर्माण विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग व सेतु निगम के साथ सामंजस्य के लिए लहरतारा क्षेत्र में ही बैठक कर इस समस्या का हल निकाला जाए.