वाराणसी: अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणासी पहुंचे वाणिज्य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने वाराणसी में तमिलनाडु से आए टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों और एक्सपोर्टर के साथ वार्ता की. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन भी मौजूद रहे.
गंगा नदी में क्रूज पर हो रहे इस कार्यक्रम के दौरान क्रूज बाबा विश्वनाथ मंदिर के सामने से गुजरा. इस दौरान लोगों ने भव्य मंदिर का आनंद लिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भव्य काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को देखकर मंत्रमुग्ध हुए और भारतीय संस्कृति व विरासत को नई पहचान देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान काशी तमिल संगमम के माध्यम से काशी और तमिलनाडु के हो रहे समागम की चर्चा की.