वाराणसी:जिले में हुए गैस लीक मामले में राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज सरकार कराएगी. सीएमओ की रिपोर्ट के हिसाब से मरीजों की स्थिति पहले से बेहतर है.
वाराणसी: क्लोरीन गैस रिसाव स्थल का राज्यमंत्री ने लिया जायजा, बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई - रवींद्र जायसवाल ने लिया घटना स्थल का जायजा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए गैस लीक के मामले में राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं मामले की जांच कराने के साथ ही मरीजों का भी हाल-चाल जाना.
राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल.
दूसरी बात यह भी है कि इतने दिनों तक यह गैस का सिलेंडर कबाड़ में क्यों पड़ा है? उसे अब तक सेल हो जाना चाहिए था. इस पर जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में जो लोग अभी हैं, वह पहले से ठीक हैं.