उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने विधायक निधि से दिए एक करोड़ - विधायक निधि से एक करोड़ रुपये

लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए हर कोई अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है. इसी क्रम में आम जनमानस की मदद के लिए वाराणसी में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए.

chief minister relief fund.
मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की धनराशि.

By

Published : Apr 7, 2020, 7:44 AM IST

वाराणसीःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन में आम जनमानस को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने विधायक निधि से एक करोड़ की धनराशि दी.

मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि
काशी नगरी में विधायक व राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि दी. यह धनराशि कोरोना की जांच, स्क्रीनिंग टेस्ट, लैब, आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ाने व अन्य उपकरणों की खरीद पर खर्च किए जाएंगे. यह राशि प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित कोविड-19 की शाखा उत्तर प्रदेश सचिवालय लखनऊ को जारी की गई है.

मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की धनराशि.
वहीं 31 मार्च को भी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने विधायक निधि से इस वैश्विक महामारी से निपटने व जनसामान्य को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए 22 लाख रुपये की धनराशि जारी कर चुके हैं

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: दीये से लगी घर में आग, बच्चा झुलसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details