वाराणसीःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन में आम जनमानस को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने विधायक निधि से एक करोड़ की धनराशि दी.
वाराणसीः राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने विधायक निधि से दिए एक करोड़ - विधायक निधि से एक करोड़ रुपये
लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए हर कोई अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है. इसी क्रम में आम जनमानस की मदद के लिए वाराणसी में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए.
मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की धनराशि.
मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि
काशी नगरी में विधायक व राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि दी. यह धनराशि कोरोना की जांच, स्क्रीनिंग टेस्ट, लैब, आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ाने व अन्य उपकरणों की खरीद पर खर्च किए जाएंगे. यह राशि प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित कोविड-19 की शाखा उत्तर प्रदेश सचिवालय लखनऊ को जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: दीये से लगी घर में आग, बच्चा झुलसा