वाराणसी: लगातार पांव पसार रही कोरोना महामारी से मरीज काफी हलकान है. स्वास्थ्य सुविधाओं में तमाम तरीके की दिक्कतें हो रही है. लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसको लेकर के वाराणसी में सूबे के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में आवश्यक सामग्रियों के लिए अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये तत्काल प्रभाव से जारी किया है.
एक करोड़ की राशि कोरोना मरीजों के लिए की समर्पित
मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि वह और उनके कुछ निजी स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में थे. लेकिन वाराणसी में कोरोना संक्रमण की लगातार वृद्धि और अस्पतालों में प्रयाप्त ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक दवाओं एवं मशीनरी की कमी को देखते हुए उन्होंने अपने विधायक निधि 2020-21 से एक करोड़ रुपये पंडित दीनदयाल अस्पताल, राजकीय आयुर्वेद कालेज चौकाघाट, प्राथमिक चिकित्सालय शिवपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि इस धनराशि से 25 HFNC मशीन, ऑक्सीजन सिलिण्डर, ऑक्सीजन, हाईफ्लो नेजल केन्यूला, एक्स-रे मशीन व अन्य आवश्यक सामग्रियां को उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे संक्रमितों को शीघ्रता से रिकवर होने में मदद हो सकेगी.