उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कोरोना मरीजों के लिए 1 करोड़ किए समर्पित

वाराणसी में कोरोना महामारी से मरीज काफी हलकान है. स्वास्थ्य सुविधाओं में तमाम तरीके की दिक्कतें हो रही है. इसको लेकर के वाराणसी में सूबे के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शनिवार को सीडीओ को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये तत्काल प्रभाव से जारी किए हैं.

राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कोरोना मरीजों के लिए 1 करोड़ की धनराशि की समर्पित
राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कोरोना मरीजों के लिए 1 करोड़ की धनराशि की समर्पित

By

Published : Apr 18, 2021, 12:02 AM IST

वाराणसी: लगातार पांव पसार रही कोरोना महामारी से मरीज काफी हलकान है. स्वास्थ्य सुविधाओं में तमाम तरीके की दिक्कतें हो रही है. लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसको लेकर के वाराणसी में सूबे के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में आवश्यक सामग्रियों के लिए अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये तत्काल प्रभाव से जारी किया है.

एक करोड़ की राशि कोरोना मरीजों के लिए की समर्पित
मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि वह और उनके कुछ निजी स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में थे. लेकिन वाराणसी में कोरोना संक्रमण की लगातार वृद्धि और अस्पतालों में प्रयाप्त ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक दवाओं एवं मशीनरी की कमी को देखते हुए उन्होंने अपने विधायक निधि 2020-21 से एक करोड़ रुपये पंडित दीनदयाल अस्पताल, राजकीय आयुर्वेद कालेज चौकाघाट, प्राथमिक चिकित्सालय शिवपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि इस धनराशि से 25 HFNC मशीन, ऑक्सीजन सिलिण्डर, ऑक्सीजन, हाईफ्लो नेजल केन्यूला, एक्स-रे मशीन व अन्य आवश्यक सामग्रियां को उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे संक्रमितों को शीघ्रता से रिकवर होने में मदद हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना में एंबुलेंस चालकों की मर गई मानवता, मरीजों से वसूल रहे मनमाना किराया

सरकार हैं जनता के साथ
उन्होंने लोगों से अपील कि की लोग कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण से बचाव के लिए शासकीय गाइडलाइन का पालन करें. इस घड़ी में सभी से संयम, सुरक्षित माहौल और स्वस्थ दैनिक व्यवहार के साथ जीवन यापन करने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे है और जनता के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details