वाराणसी :उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि कम समय में अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके. उन्होंने डीएम से अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों की सूची टेलीफोन नंबर सहित तैयार कर टेलीफोन के जरिए निरंतर उनका हालचाल लेने पर जोर दिया.
डॉक्टर नीलकंठ तिवारी (उत्तर प्रदेश पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)) ने कोरोना के प्रमुख अस्पतालों में उपलब्ध बेड के सत्यापन पर जोर दिया ताकि लोग बेड की स्थिति को लेकर भ्रमित न हों. आवश्यकतानुसार मरीजों को सहजता से बेड सुलभ हो सके. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को रोजाना सैनिटाइजेशन अभियान के रूप में संचालित करने का निर्देशित दिया.