वाराणसी: राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने निर्माणाधीन विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. निर्माण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सुरक्षा मानकों हर हालत में पालन सुनिश्चित कराया जाए. विश्वनाथ धाम निर्माण कार्य में अतिरिक्त 500 श्रमिकों की जरूरत पर मंत्री ने उत्तर प्रदेश के ही मजदूरों को लगाए जाने पर विशेष जोर दिया.
उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर क्षेत्र में निर्माणाधीन विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. कार्य स्थल पर कार्य के दौरान कई बार सैनिटाइज कराए जाने के साथ-साथ मजदूरों द्वारा मास्क लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सुरक्षा मानकों के अनुसार कार्य कराए जाने का निर्देश दिया.