वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वाराणसी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश की कैबिनेट में 35 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में 41 प्रतिशत सांसद और एमएलए को मंत्री बनाकर पॉलिटिकल शेयरिंग भाजपा ने की है. जनता के उनके सांविधानिक अधिकारों को भी भाजपा सरकार दिलाती है.
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि विपक्ष निरतंर आरोप लगाकर जनता के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश करता है. प्रदेश की जनता बहुत समझदार है. भाजपा के साथ दलित, पिछड़े वर्ग के साथ-साथ सभी वर्ग के लोग खड़े है. जनता काम के आधार पर सत्ता का निर्धारण करेगी न कि जाति के आधार पर. पिछड़ों को भाजपा सरकार ने अधिकार देकर उनके पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की है. इसलिए विपक्ष को डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि 30 से 40 वर्षों तक विपक्ष का देश व प्रदेश में दाल नहीं गलेगी. सीएम योगी का संकल्प उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का है.