वाराणसी:रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने डीरेका द्वारा निर्मित 275 वें विद्युत रेल इंजन WAP- 7 का गुरुवार को लोकार्पण किया. डीरेका WAP-7 पैसेंजर मोड़ का 6000 एचपी का लोको है. यह 25000 वोल्ट ओवरहेड की सप्लाई लेकर चलता है. इसमें डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इससे पर्यावरण प्रदूषण रोकने में भी मदद मिलेगी.
यह है इंजन की खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डीएलडब्लू यानी डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप में एक अत्याधुनिक इंजन का निर्माण किया गया है. इस इंजन की विशेषता यह है कि इस इंजन में अपनी बैटरी को खुद चार्ज करने की काबिलियत है. यही नहीं इस इंजन में आधुनिक कई ऐसे यंत्र लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को बेहद ही सुरक्षित यात्रा करने में सहूलियत होगी. इसमें आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम है. संरक्षा के दृष्टिकोण से अति उत्तम गुणवत्ता युक्त इंजन है. साथ ही पैसेंजर के लिए बहुत ही सुविधाजनक है.