उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: रेल राज्य मंत्री ने नए विद्युत रेल इंजन WAP-7 का किया लोकार्पण, ये है खासियत - विद्युत रेल इंजन WAP- 7 का लोकार्पण

रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने वाराणसी में डीरेका द्वारा निर्मित विद्युत रेल इंजन WAP-7 का लोकार्पण किया. इस दौरान जीएम रश्मि गोयल और डीआरएम वीके पंजियार समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.

रेल राज्य मंत्री ने नए विद्युत रेल इंजन WAP-7 का किया लोकार्पण.

By

Published : Sep 19, 2019, 7:44 PM IST

वाराणसी:रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने डीरेका द्वारा निर्मित 275 वें विद्युत रेल इंजन WAP- 7 का गुरुवार को लोकार्पण किया. डीरेका WAP-7 पैसेंजर मोड़ का 6000 एचपी का लोको है. यह 25000 वोल्ट ओवरहेड की सप्लाई लेकर चलता है. इसमें डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इससे पर्यावरण प्रदूषण रोकने में भी मदद मिलेगी.

लोगों को संबोधित करते रेल राज्य मंत्री.

यह है इंजन की खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डीएलडब्लू यानी डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप में एक अत्याधुनिक इंजन का निर्माण किया गया है. इस इंजन की विशेषता यह है कि इस इंजन में अपनी बैटरी को खुद चार्ज करने की काबिलियत है. यही नहीं इस इंजन में आधुनिक कई ऐसे यंत्र लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को बेहद ही सुरक्षित यात्रा करने में सहूलियत होगी. इसमें आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम है. संरक्षा के दृष्टिकोण से अति उत्तम गुणवत्ता युक्त इंजन है. साथ ही पैसेंजर के लिए बहुत ही सुविधाजनक है.

इस इंजन का उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंचे रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने बताया कि हम भारतीय रेल को नई दिशा की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने कर्मचारियों से यह भी आग्रह किया कि वह और कठिन परिश्रम कर अन्य क्षेत्रों में भी कार्य करें ताकि यात्रियों की सहूलियत पर विशेष ध्यान भारतीय रेलवे रख सके.

ये भी पढ़ें: वाराणसी में भारतीय लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली पर हुआ व्याख्यान

वहीं इंजन को हरी झंडी दिखाने से पहले विधि-विधान से उसकी पूजा की गयी. इसके बाद रेल राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर इंजन को रवाना किया. डीरेका का 275 वें रेल इंजन WAP -7 अब पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. इसके बाद डीरेका अपने सबसे खास इंजन को पटरी पर उतारने वाला है. इलेक्ट्रिक व डीजल दोनों से चलने वाले इस इंजन पर देश भर की निगाहे लगी हुई हैं. यह इंजन अपने साथ डीजल लेकर भी चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details