वाराणसी: उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ नीलकन्ठ तिवारी ने वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न दुर्गा पूजा आयोजन समितियों संग वर्चुअल माध्यम से संवाद किया. मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बारी-बारी से समिति के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना और समुचित समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया.
इस नवरात्र नहीं टूटेगी दुर्गा पूजा की कोई परंपरा: डॉ नीलकंठ तिवारी - उत्तर प्रदेश खबर
कोरोना काल में नव दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हर पंडाल में सदियों से चली आ रही कोई भी परंपरा किन्ही भी कारणों से नहीं टूटेगी. जनसुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए हर रीति को पूर्ण कराया जाएगा.
प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी
डॉ. तिवारी ने बताया इस कोरोना काल में हर क्षेत्र में समस्याएँ उत्पन्न हुई हैं, योगी सरकार लगातार उन समस्याओं का सामना करते हुए आपने कार्यों को पूर्ण कर रही है. प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. इस बात को मद्देनज़र रखते हुए, हर क्षेत्र में जरुरी फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे को कोरोना महामारी से लड़ा भी जा सके और आगे भी बढ़ा जा सके. नीलकंठ तिवारी ने बताया की लोगों की आस्था व सुरक्षा, दोनों को समाहित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में फ़िल्मी कलाकारों की रामलीला का ऑनलाइन सजीव प्रसारण किया जा रहा है तथा काशी में स्थापित नवदुर्गा का लाइव दर्शन पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है.
पूजा समितियां समझें अपनी जिम्मेदारी
डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हर पंडाल में सदियों से चली आ रही कोई भी परंपरा किन्ही भी कारणों से नहीं टूटेगी. जनसुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए हर रीति को पूर्ण कराया जाएगा. समस्त दुर्गा पूजा समिति से आग्रह किया है कि प्रत्येक श्रद्धालु को बिना मास्क प्रवेश करने हेतु, पुरे विनम्रता के साथ रोकें. सबकी सुरक्षा ही आस्था है. डॉ. तिवारी ने समस्त पदाधिकारीयों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक पूजा आयोजन समिति धर्म जागरण का महत्वपूर्ण केंद्र है, मां देवी से प्रार्थना करिए की कोरोना से सबकी रक्षा करें. उक्त बैठक की अध्यक्षता व सञ्चालन केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष तिलकराज मिश्र ने की.