वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के गांव गोद लेने की तर्ज पर प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की लगभग सवा तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले लिया है. इसके अंतर्गत वे कुपोषित बच्चों को प्रत्योक माह लाई-चना, गुण, मिठाई, फल, बिस्कुट आदि का वितरण कराएंगे. इसके अलावा बच्चों की अन्य जरूरतों को समझते हुए उन्हें कपड़े भी मुहैया कराए जाएंगे.
कुपोषित बच्चों को मिलेगी पौष्टिक थैली
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रविवार को गुलाब बाग स्थित उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने घोषणा की कि वे प्रत्येक माह अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों के लिए लाई-चना, गूण, मिठाई, फल, बिस्कुट का वितरण कराएंगे. उन्होंने बताया कि वरुणा उस पार के कुपोषित बच्चों के लिए पुष्टाहार थैली का वितरण किया जाएगा. जिसका वितरण खजूरी स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय से किया जाएगा. जबकि वरुणा इस पार के कुपोषित बच्चों के वितरण के लिए पुष्टाहार उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के गुलाब बाग कार्यालय से वितरित किया जाएगा. दोनों स्थानों पर हर 15 दिन में यह कार्य संपादित किया जाएगा.