वाराणसी: सीएम योगी जैसे हमेशा एक्शन में दिखते हैं वैसे ही उनके मंत्री भी निरीक्षण के दौरान काफी एक्टिव नजर आते हैं. ऐसा ही मामला सोमवार देर रात वाराणसी में उस वक्त देखने को मिला जब काशी विश्वनाथ धाम के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पर्यटन व धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी निकले थे.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक सुनील वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी उनके साथ थे और जैसे ही वह विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार से बाहर सड़क पर आए और अपने ही काफिले की गाड़ी सकरी सड़क पर खड़ी होने से लगने वाले जाम को देखा तो वह भड़क गए. बोले जाम लगा है और गाड़ियां यहां क्यों हैं, ड्राइवर से कहा गाड़ी यहां से ले जाकर आगे खुले में लगाओ नहीं तो मैं गाड़ी की हवा निकाल दूंगा.
श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्य और उद्घाटन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी सोमवार की देर रात मंदिर परिसर से लेकर गंगा घाट तक चल रहे भवनों के निर्माण कार्य को देखा. गंगा घाट से लेकर काशी विश्वनाथ धाम आने वाली सीढ़ियों, रैम्प और बिल्डिंगों का निरीक्षण किया. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि परिसर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है.