वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की तरफ से वाराणसी के नीचीबाग स्थित बीजेपी कार्यालय पर कोविड मरीजों के लिए चिकित्सकीय सलाह और दवा की व्यवस्था की गई है. यहां कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मरीजों को चिकित्सीय सलाह के साथ निःशुल्क दवा दी जाएगी. यह सेवा मंगलवार से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मिलेगी. बीजेपी कार्यालय पर निः शुल्क दवा वितरण एवं चिकित्सकीय सलाह आईएमए के डॉक्टरों द्वारा दी जाएगी.
निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया
डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि वर्तमान कोविड महामारी के दौर में जन सामान्य को सर्दी, जुखाम, बुखार जैसे प्राथमिक लक्षण पर उनकी आवश्यकतानुसार तात्कालिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. जिससे प्राथमिक लक्षण होने पर ही लोगों को तत्काल निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके.