वाराणसी:उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी बेमियादी अनशन पर बैठे महंत बालक दास से मिलने पातालपुरी मठ पहुंचे. बुधवार को स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की समस्या को लेकर पातालपुरी मठ के महंत बालक दास के नेतृत्व में संत बेमियादी अनशन पर बैठ गए थे. वहीं मंत्री नीलकंठ तिवारी ने अनशन पर बैठे महंत बालक दास से बातचीत कर समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने और समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया.
बता दें कि विद्युत बिल को लेकर नरहरपुरा स्थित पातालपुरी मठ में महंत बालक दास समेत अन्य संत स्मार्ट मीटर में आ रही गड़बड़ियों के खिलाफ बुधवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे.
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने तुड़वाया महंत बालक दास का अनशन - बेमियादी अनशन पर बैठे महंत बालक दास
बिजली बिल को लेकर नरहरपुरा स्थित पातालपुरी मठ में महंत बालक दास समेत अन्य संत स्मार्ट मीटर में आ रही गड़बड़ियों के खिलाफ बुधवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे थे. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने उनसे मुलाकात की और उनकी समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने तुड़वाया महंत बालक दास का अनशन
महंत बालक दास ने स्मार्ट मीटर में गड़बड़ियों को जल्द दूर कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि बिजली बिल में गड़बड़ियों को दूर कराने के लिए कई बार विभाग से शिकायत की गई थी. बावजूद इसके विभाग के इंजीनियर कान में तेल डाल कर सो रहे हैं. उनको संत समाज की तनिक भी परवाह नहीं है. वहीं मंत्री नीलकंठ तिवारी ने महंत बालक दास से स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी के बाबत बात की और उनकी समस्या का जल्द समाधन करने के आश्वासन के साथ अनशन तुड़वाया.