वाराणसी:पर्यटन मंत्रीजयवीर सिंह ने शनिवार को जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. इस दौरान कैंटविधायक ने भी परेशानी बताई.
वहीं, मंत्री जयवीर सिंह से सुनवाई के दौरान कबीर प्रकट स्थल के महंत आचार्य गोविंद दास शास्त्री ने मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने जल्द ही संतकबीर प्राकट्य स्थली के जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास करने की बात कही. इसके लिए महंत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की प्रशंसा की. कहा कि 600 वर्षों से अपनी ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की सुध लेना और आस्था से जुड़ी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का प्रयास काबिले तारीफ है. मंत्री ने बताया कि विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से 8 करोड़ रुपए से कबीर पंथ के प्राकट्य स्थली का निर्माण कराया जा रहा है.