उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पद्मश्री सम्मान से नवाजे गए आचार्य से मिलें राज्यमंत्री - पद्म भूषण पुरस्कार 2021

वाराणसी के तीन शख्सियत को पद्म भूषण, पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकण्ठ तिवारी ने पद्मश्री से सम्मानित श्री काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो.रामयत्न शुक्ल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने जगदीश चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की.

मंत्री नीलकण्ठ तिवारी
मंत्री नीलकण्ठ तिवारी

By

Published : Jan 27, 2021, 10:58 PM IST

वाराणसी: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण, पद्मश्री सम्मान की घोषणा की गई थी, जिसमें काशी के तीन शख्सियत का नाम था. आचार्य रामयत्न शुक्ल, मरणोपरांत डोम राजा जगदीश चौधरी को दिया गया था. इसके अलावा वाराणसी के प्रगतिशील किसान चंद्रशेखर सिंह को भी पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया गया है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकण्ठ तिवारी ने बुधवार को पद्मश्री से सम्मानित श्री काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो.रामयत्न शुक्ल से खोजवां स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

मंत्री ने प्रो.शुक्ल को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर रामयत्न शुक्ल ने कहा, "हम आभारी हैं अपने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के प्रति कि उन्होंने हमें यह सम्मान प्रदान किया. राष्ट्र कल्याण हेतु वर्तमान में उनका योगदान सराहनीय है." इसके बाद मन्त्री दशाश्वमेध स्थित डोमराजा परिवार के घर पहुंचे. डोमराजा जगदीश चौधरी को मरणोपरांत पद्मश्री प्राप्त हुआ है.

यहां पर मंत्री नीलकण्ठ तिवारी ने जगदीश चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. परिवार के सदस्य उनकी माता और उत्तराधिकारी पुत्र हरिओम चौधरी से मुलाकात किया. मंत्री ने परिजनों को अश्ववासन दिया की किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो निश्चित बताइएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details