उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के स्वास्थ्य व भविष्य दोनों के लिए भाजपा सरकार सजग- मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी - प्रोटोकॉल राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने वर्ष 2021 में उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्राओं से वर्चुअल संवाद किया. मंत्री डॉ. तिवारी ने एक-एक करके सैकड़ों बच्चों को उनके सवालों का जवाब भी दिया.

मंत्री ने किया बच्चों के साथ वर्चुअल संवाद
मंत्री ने किया बच्चों के साथ वर्चुअल संवाद

By

Published : Jun 14, 2021, 4:17 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने वर्ष 2021 में उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्राओं से वर्चुअल संवाद किया. कोरोना महामारी के मद्देनजर हाल ही में केंद्र सरकार ने 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं के बोर्ड परीक्षा को निरस्त कर सभी छात्रों को उत्तीर्ण करने का फैसला लिया था.


मंत्री ने किया बच्चों के साथ वर्चुअल संवाद

वहीं, इसी क्रम में मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सभी उत्तीर्ण बच्चों से वर्चुअल संवाद कर उनका हाल चाल जाना तथा भविष्य को लेकर उनकी तैयारियों के बारे में चर्चा किया. वार्ता के क्रम कई बच्चों ने अपने सवाल मंत्री से पूछे. वहीं सनबीम स्कूल भगवानपुर से उत्तीर्ण छात्रा श्रेष्ठा ने तत्कालीन परिस्थियों में लिए गए निर्णयों को सर्वोत्तम बताते हुए आगे की शिक्षा नीति के बारे में जानना चाहा .वहीं आर्य महिला इंटर कालेज से उत्तीर्ण अंजलि ने आगे की कक्षाओं में चयन प्रक्रिया के बारे में प्रश्न किया.

सभी बच्चे योग अवश्य करें

मंत्री डॉ. तिवारी ने एक-एक करके सैकड़ों बच्चों को उनके सवालों का जवाब दिया. उन्होंने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा की आज का नौजवान सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए अपने आप को विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं. सभी ने सरकार के साथ मिलकर अनिश्चय के भाव को समाप्त किया है. वहीं डॉ. तिवारी ने 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस की चर्चा करते हुए सभी छात्र-छात्राओं से निवेदन किया की प्रतिदिन 1 घंटा योग करें. योग करने से मस्तिष्क दुरुस्त रहता है. करीब 700 छात्र-छात्राएं संवाद से जुड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details