वाराणसी:उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए मंत्री (Dharampal Singh press conference) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि अल्पसंख्यक छात्रों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में लैपटॉप हो. जिसे ध्यान में रखते हुए मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को अब हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की शिक्षा दी जा रही है, जिससे वो भी आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर और डॉक्टर बनें. उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अब हुजूर के बच्चे ही हुजूर नहीं, बल्कि मजदूर के बच्चे भी हुजूर बनेंगे.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा में एक-एक वृहद गोवंश स्थल बनाया जाएगा, जिसमें 2 से 4 हजार गोवंश आश्रय ले सकेंगे. प्रत्येक गोवंश पर 12 करोड़ रुपये तक व्यय होंगे. वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराकर उस पर स्कूल, अस्पताल और पार्क बनवाए जाएंगे. शासन के निर्देशानुसार जनपद के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया गया. जिसमें कुल 99 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे प्रकाश में आए. वहीं, जनपद के 108 मान्यता प्राप्त एवं राज्यानुदानित मदरसों का भी सत्यापन किया गया.