वाराणसी: आर्य महिला पीजी कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हम सभी को मिलकर पौधरोपण का कार्य करना होगा. हमें एक परिवार एक पौधा अभियान से आगे बढ़कर एक व्यक्ति एक पौधा के अभियान को साकार रूप देना है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की तरफ से 'वृक्ष मित्र अभियान' चलाया जा रहा है. देश भर के विद्यार्थियों को इस अभियान से जोड़ा जाना है. इसके साथ ही देश भर में एक करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है. इस अभियान के लिए शनिवार को काशी महानगर स्थित आर्य महिला पीजी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए कॉलेज परिसर में 50 पौधे भी लगाए गए.
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र और राष्ट्रहित की बात करता है. यहां विद्यार्थियों को राष्ट्र और समाज की सेवा करना सिखाया जाता है. पर्यावरण संरक्षण के लिए एबीवीपी के अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. हमें एक परिवार एक पौधा अभियान से आगे बढ़कर एक व्यक्ति एक पौधा के अभियान को साकार रूप देना है.