वाराणसी: नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन वाराणसीपहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जितने भी तरीके हैं, उन सभी तरीकों को केंद्र सरकार ने जनता तक पहुंचाने का काम किया है. अब जनता को बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए ताकि कोरोना का खतरा कम से कम देश में हो.
नगर विकास मंत्री ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया
भाजपा के उत्तर प्रदेश में तीन साल पूरे होने के बाद तीन साल में किए गए कार्यों को बताने के लिए नगर विकास मंत्री शनिवार को वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह तीन साल भाजपा और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साल रहे हैं, क्योंकि जितना विकास उत्तर प्रदेश में हुआ है. उस तरीके का विकास कार्य और किसी के शासनकाल में देखा नहीं जा सकता.