वाराणसीःयोगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात तीखी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री अनिल राजभर ने ओवैसी के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, ओम प्रकाश राजभर ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी और अब ओवैसी से हाथ मिलाने वाले किसी भी प्रकार से राजभर समुदाय के मसीहा नहीं हो सकते. उन्होंने यह कृत्य करके दिखा दिया कि वे राजभर समुदाय के कितने बड़े मसीहा हैं. राजभर समाज जानता है कि उनका भला कहां हैं.
ओम प्रकाश राजभर पर अनिल राजभर का तीखा हमला
मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, ओम प्रकाश राजभर को तत्काल अपनी पार्टी के नाम से महाराजा सुहेलदेव राजभर का नाम हटा देना चाहिए.