उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओम प्रकाश को हटा देना चाहिए पार्टी से महाराजा सुहेलदेव का नामः अनिल राजभर - कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

वाराणसी दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा ओवैसी से हाथ मिलाने वाले राजभर समाज के मसीहा नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को अपने पार्टी के नाम के आगे से महाराजा सुहेलदेव का नाम हटा देना चाहिए.

अनिल राजभर
अनिल राजभर

By

Published : Dec 28, 2020, 10:01 PM IST

वाराणसीःयोगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात तीखी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री अनिल राजभर ने ओवैसी के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, ओम प्रकाश राजभर ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी और अब ओवैसी से हाथ मिलाने वाले किसी भी प्रकार से राजभर समुदाय के मसीहा नहीं हो सकते. उन्होंने यह कृत्य करके दिखा दिया कि वे राजभर समुदाय के कितने बड़े मसीहा हैं. राजभर समाज जानता है कि उनका भला कहां हैं.

ओम प्रकाश पर भड़के अनिल राजभर.

ओम प्रकाश राजभर पर अनिल राजभर का तीखा हमला
मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, ओम प्रकाश राजभर को तत्‍काल अपनी पार्टी के नाम से महाराजा सुहेलदेव राजभर का नाम हटा देना चाहि‍ए.

ओम प्रकाश राजभर को बताया राजनीति का व्यापारी
अनिल राजभर ने कहा कि ये राजनीति का व्यापार करने वाले समाज के लिए कलंक हैं और आगामी चुनाव में राजभर समाज इन्हें मुंह तोड़ जवाब भी देगा. उन्होंने महाराज सुहेलदेव का अपमान किया है. इनको राजभर समाज किसी भी तरीके से स्वीकार नहीं करेगा.

'कांग्रेस की नहीं होगी वापसी'
कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को यूपी मिशन 2022 के सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करने पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पूर्वजों ने देश और जनता का खून चूसा है. देश को कंगाल बना दिया, देश को धोखा दिया, गरीबों और किसानों, नौजवानों को धोखा दिया. ऐसे लोगों की वापसी अब संभव नहीं है. जनता भाजपा के साथ है. जनता कमल निशान के साथ और मोदी जी के साथ चलने के लिये तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details